मंडी वल्लभ कॉलेज में व्यवसायिक डिग्री रीटेल प्रबंधन के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को कॉलेज प्रबंधन ने रोजगार का प्रशिक्षण लेने के लिए मंडी शहर के बड़े व्यापारियों के शॉपिंग मॉल में एक माह के प्रशिक्षण के लिया भेजा हुआ है।
राजकीय महाविद्यालय मंडी में बी. व्यवसायिक डिग्री रीटेल प्रबंधन के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को एक माह के लिए नौकरी का प्रशिक्षण पाने के लिए मंडी शहर के एडिडास स्केचर्स, एक्सस्टेप, ऑक्टेव, न्यूमेरो यूएनओ, विशाल मेगा मार्ट में इन बड़े शो रूम पर व्यवसायिक का प्रशिक्षण ले रहे हैं ।
एक माह नौकरी के प्रशिक्षण में के लिए गए हुए विद्यार्थियों के बारे में महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर सूरीना शर्मा ने बताया के इसमे छात्रः सैद्धांतिक अध्ययन के साथ प्रैक्टिकल व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करते है । जो कि छात्रों के नौकरी पाने में सहायता प्रदान करता है । विभाग नोडल अधिकारी प्रो. डॉक्टर राम लाल सिंह अटल ने छात्रों को प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं दी और बताया के रिटेल मैनेजमेंट आज के समय की मांग के अनुसार छात्रों को प्रशिक्षण दे रहे है और 2017 से बी वोक रीटेल मैनेजमेंट डिग्री वल्लभ राजकीय महाविद्यालय में सफ़लता पूर्वक चल रहा है। बी वॉक विभाग के ललित ठाकुर, नवीन और चूड़ा मणि इस प्रशिक्षण
को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे है ।