- प्रसिद्ध वायुसेना अधिकारी ने सांझा किए अपने अनुभव, कैडेट्स को अपने सपनों का पीछा करने के लिए किया प्रेरित
अमर ज्वाला// आईआईटी मंडी
1 एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-192 में विंग कमांडर ईशा द्वारा एक प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। विंग कमांडर ईशा, जिन्होंने 2015 में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ऑल इंडिया लेडीज कंटिंजेंट का नेतृत्व किया था, ने कैडेट्स के साथ अपनी प्रेरणादायक यात्रा और अनुभव सांझा किए।
अपने व्याख्यान में विंग कमांडर ईशा ने अनुशासन, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कैडेट्स को अपने सपनों का पीछा करने, चुनौतियों का डटकर सामना करने और आत्मविश्वास को विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर व कैंप कमांडेंट विंग कमांडर कुणाल शर्मा ने कहा-
विंग कमांडर ईशा की बातें और उनकी अद्वितीय उपलब्धियाँ कैडेट्स के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहीं। उनका व्याख्यान एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर गया, जिससे युवा मन उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित हुए।
विंग कमांडर ईशा की इस शिविर में उपस्थिति एनसीसी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत कैडेट्स को प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों से सीखने के अवसर प्रदान किए जाते हैं।
सुबह के सत्र में एनसीसी एयर विंग कैडेटों को एरो मॉडलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर आर सी मॉडल व कंट्रोल लाइन एयरक्राफ्ट मॉडल का प्रशिक्षण व डेमोंसट्रेशन दिया गया।
डीएवी लकड़ बाजार शिमला व जरी के कैडेटों को फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
यह व्याख्यान कैडेट्स, एएनओज एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट फ्लाइंग ऑफिसर निश्चिल शर्मा, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, जूनियर वारंट ऑफिसर रहमान, जूनियर वारंट ऑफिसर राकेश समल्होत्रा, जूनियर वारंट ऑफिसर हरबंस यादव सहित हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों , पीआई स्टाफ व प्रदेश भर के 450 से अधिक एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।