राज्यपाल ने की शूलिनी मेला की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता

अमर ज्वाला//शिमला

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गत सायं सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2025 की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ उपस्थित थीं।

राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी को राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2025 की बधाई दी।

उन्होंने इस अवसर पर सोलन के गंज बाजार स्थित प्राचीन दुर्गा पीठ में पूजा-अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

परम्परा एवं मान्यता के अनुसार सोलन की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी मेले के अवसर पर तीन दिनों तक गंज बाजार स्थित प्राचीन दुर्गा पीठ में विराजती हैं।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मेले की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या में रेडक्रॉस समिति सोलन के नए आजीवन सदस्यों को पिन अप किया और आशा जताई कि सभी रेडक्रॉस समिति के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा को अपना ध्येय बनाएंगे तथा जन-जन को इस दिशा में प्रेरित करेंगे।

उन्होंने इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सोलन के प्रथम वर्ष के छात्र एवं चित्रकार विनीत कश्यप तथा कोला ज्योतिषाचार्य देवेन्द्र वर्मा को सम्मानित भी किया।

चित्रकार विनीत कश्यप द्वारा बनाए गए मां शूलिनी के चित्र ही इस वर्ष मेला निमंत्रण पत्र सहित अन्य प्रकाशनों में प्रयोग किए गए हैं।

इससे पहले, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल मुख्यातिथि का स्वागत किया।

कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डॉ. यशवंत सिंह परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश्वर सिंह चन्देल, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, उपायुक्त एवं राज्य स्तरीय मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *