हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड
अमर ज्वाला //मंडी
विद्युत विभाग अधिशाषी अभियंता कार्यालय मंडी द्वारा प्रेस नोट जारी कर सर्व साधारण को सूचित किया है, कि 11 kV पंजेठी एच् टी लाइन के आस पास पेड़ों की काट छांट का कार्य दिनांक 28-06-2024 सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक किया जाना निर्धारित किया गया है जिसके कारण 11kV जेल रोड एच् टी लाइन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों जेल रोड, त्वाम्बडा, दो अम्ब, पंजेठी, लोक निर्माण विभाग कार्यालय (Chief Office) व कॉलोनी, टारना रोड, टारना हिल, परिधि गृह, जल शक्ति विभाग ऊहल परियोजना टारना, संन्यारढ, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, तुंगल कॉलोनी, अमर विहार, परमार कॉलोनी, तल्याहड़, मड़वाहन पंजेठी व इसके आस पास के क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। बारिश या मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है।
विद्युत विभाग द्वारा उपरोक्त क्षेत्रों के सभी विद्युत् उपभोक्ताओं से अनुरोध है किया है कि कृपया इस दौरान विभाग के कार्यमचार्यों और अधिकारियों का जरूर सहयोग करें।