*मैराथन, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी व खो-खो का होगा आयोजन, 31 मार्च तक करवाएं पंजीकरण*
अमर ज्वाला //जोगिंदर नगर
*जोगिन्दर नगर, 19 मार्च:* 1 से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाली टीमें 31 मार्च तक खेल प्रतियोगिता के समन्वयक प्रधानाचार्य छात्रा व छात्र स्कूल जोगिन्दर नगर के पास अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रतियोगिता आयोजन से एक घंटा पूर्व तक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
मेला के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम मनीश चौधरी ने बताया कि मेला अवधि के दौरान मैराथन, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो तथा कुश्ती प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन एक अप्रैल को जबकि वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी व खो-खो का आयोजन 2, 3 व 4 अप्रैल को होगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि मैराथन का आयोजन एक अप्रैल को प्रात: आठ बजे से किया जाएगा। जिसमें पुरुषों व महिलाओं के लिए वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग शामिल हैं। मैराथन प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण एक अप्रैल को प्रात: सात बजे तक प्रतियोगिता स्थल में ही करवाया जा सकता है।
उन्होने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली इच्छुक टीमें 31 मार्च दोपहर 2 बजे तक अपना पंजीकरण कार्यकारी प्रधानाचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर खजान ठाकुर व प्रधानाचार्य राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर आशीष कोडा के पास करवा सकते हैं। खजान ठाकुर का मोबाइल नम्बर 94180-13403 तथा आशीष कोड़ा का मोबाइल नम्बर 70185-84411 है।
बैठक में तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा सहित खेलकूद समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।