निहरी की किंदर पंचायत में भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति के अन्तर्गत व किसान मेले का आयोजन ,

सुंदरनगर के निहरी तहसील की ग्राम पंचायत किंदर में भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति के अन्तर्गत व किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 250 किसानो ने भाग लिया। जिसमें गुख्यतिथि के रूप में पूर्व विधायक और पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। परियोजना के निदेशक डॉ. राकेश पटियाल, उप परियोजना निदेशक डॉ. संजय ठाकुर व विष्यवाद विशेषज्ञ कृषि विभाग सुंदरनगर डॉ. शमशेर नायक,बीएफएएल चेयरमेन सोहन लाल,बिटीएन श्वेता परमार व एटीएन ऋषि व गणेश तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने ने भाग लिया। सोहन लाल ठाकुर का कार्यक्रम में पधारने पर आयोजको व स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और कृषि विभाग किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने हेतु विभिन्न योजनाएं व कई कृषि उपकरणों और अन्य वस्तुओं पर सब्सिडी दे रही है ताकि किसान सदृढ़ और संबल हो सके।
कार्यक्रम में किसानों को प्राकृतिक खेती पर बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया गया तथा किसानों को वीन का बीज वितरीत किया। इस किसान मेले में भारतीय प्राकृतिक इस किसान कृषि पद्धति के लाभ के बारे में विस्तृत रूप में गया। इसमें जीवामृत, बीजामृत, अच्छादन, वापसा व देगी नस्ल की गाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
आत्मा परियोजना के तहत किसानों को सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अतिरीक्त भारतीय प्राकृतिक के पीजीएस पोर्टल पर डाटा चढाया जाता है और बीपीकेपीजो के अर्तगत क्लस्टर में सूचित किसानो को लाभ दिया जाता है तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिसमें क्लस्टर इंचार्ज साहिल शर्मा,सुभाष और शिवानी इसमें शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *