वर्षाकालीन फलदार पौधे किसानों के लिए उपलब्ध – उद्यान विकास अधिकारी*

अमर ज्वाला //सुंदरनगर

उद्यान विकास अधिकारी सुंदरनगर डॉ अनुपमा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय नर्सरियों में आम, लीची, नींबू इत्यादि के उच्च गुणवत्ता वाले फलदार पौधे किसानों एवं बागवानों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। इच्छुक किसान इन पौधों को सरकारी दरों पर प्राप्त कर सकते हैं।

उद्यान विकास अधिकारी ने बताया कि वर्षाकालीन फलदार पौधों की वैज्ञानिक विधि से खेती करने पर किसानों को दीर्घकालीन आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। आम, लीची और नींबू जैसे फलों की बाज़ार में अच्छी मांग रहती है, जिससे किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है। विभाग द्वारा पौध वितरण के साथ-साथ तकनीकी मार्गदर्शन भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह पौधे उद्यान विभाग सुंदरनगर के कार्यालय में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर वितरित किए जा रहे हैं। किसान उद्यान विभाग सुंदरनगर के कार्यालय तथा दूरभाष नंबर 82197 90839 या 94186 73360 पर संपर्क कर पौधों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *