महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिले चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के करुणामूलक आश्रित परिवार

चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के करुणामूलक आश्रित परिबारो सहित आज 3 जुलाई सनेट की मीटिंग में महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला जी से मिले और 40 सालों से कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में लंबित पड़े मामलों से उन्हें अवगत करवाया !

जिसमे माननीय विधायक आशीष बुटेल जी श्रीमती कमलेश ठाकुर जो कि इस मीटिंग में सदस्य के तौर पर शामिल थे !

राज्य मीडिया प्रभारी गगन कुमार , की अध्यक्षता में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के करुणामूलक आश्रित जिसमें संजीव कुमार , निशांत , संजीव, कुशल, संदीप, सनी, संतोष ब अन्य करुणामूलक आश्रित महिलाएं भी शामिल थी !

इन सभी परिवारों का कहना है कि काफी लंबे समय से यह परिवार करुणामूलक नौकरी बहाली के लिए सरकारों के समक्ष अपने आवाज उठा रहे हैं !

जबकि 1988 का केस इस कृषि विश्वविद्यालय में पेंडिंग पड़ा है क्या वजह है किन कारणों की वजह से कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के आला अधिकारी खुद को असहाय महसूस करते हैं !

पूरे हिमाचल प्रदेश के सभी विभागों में केवल कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ही ऐसा विभाग है जहां पर 1988 का केस लाइन में लगा है

लेकिन आज दिन तक कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अधिकारियों द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया इन परिवारों द्वारा महामहिम राज्यपाल जी के समक्ष कहा गया कि जब भी कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में फाइनेंस की मीटिंग या फिर बोर्ड आफ मैनेजमेंट की मीटिंग होती है तो इन करणामूलक परिवारों का एजेंडा तो लिया जाता है बट पता नहीं किन वजहों से जो है इस एजेंडे को रिजेक्ट करके परिवारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता हैं क्या इन परिवारों ने अपने परिवार का सदस्य नहीं खोया अधिकारियों द्वारा उनके साथ भेद क्यों

सरकार द्वारा सभी विभागों बोर्ड निगमो में करुणा मूलक आधार पर भर्तिया की जाती हैं लेकिन कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में क्यों नहीं क्या यह परिवार न्याय के हकदार नहीं क्यों इन परिवारों को डर-डर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर किया जाता है !

इन परिवारों द्वारा महामहिम राज्यपाल के समक्ष मांग रखी गई प्रदेश सरकार द्वारा जब भी इन परिवारों के लिए कोई फैसला लिया जाएगा तो कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति और कुल सचिव को आदेश दिये जाए व इन करणामूलक परिवारों का एजेंडा वन टाइम सेटलमेंट के लिए लाया जाए जिसमें सभी करुणा मूलक परिवारों को एक साथ नियुक्तिया मिल पाए !

जिसमें महामहिम द्वारा इन परिवारों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आप परिवारों के लिए भी उचित फैसला लिया जाएगा ओर सभी परिवारों को नौकरी देकर राहत दी जाएगी !!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *