प्रेस क्लब मंडी की आम सभा आयोजित, अगली तिथि जल्द घोषित होगी

प्रेस सचिव

प्रेस क्लब मंडी की आम सभा का आयोजन शुक्रवार को प्रेस भवन में प्रेस क्लब अध्यक्ष सुभाष ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में लगभग 30 सदस्यों ने भाग लिया। हालांकि कुल 69 सदस्यों में से कई सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हो सके, जिसके चलते अगली सभा की तिथि जल्द घोषित करने का निर्णय लिया गया। सभा के दौरान उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। निर्णय लिया गया कि सभा में हुई चर्चाओं को आगामी जर्नल हाउस में प्रस्तुत किया जाएगा ताकि प्रेस क्लब एकजुटता के साथ कार्य करता रहे। अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने जानकारी दी कि पहले जर्नल हाउस का आयोजन 27 जून को तय किया गया था, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से कई सदस्य उसमें शामिल नहीं हो सके। अब जर्नल हाउस की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। सभा में सचिव हंस राज सैनी, उपाध्यक्ष मोनिका ठाकुर, मनोनीत वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूप लाल कौंडल, उपाध्यक्ष विनोद राणा, सरोज ठाकुर, मुख्य सलाहकार रजनीश हिमालयन, सह सचिव सुरेंद्र शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार दीपेंद्र मांटा, खेम चंद शास्त्री, नरेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अंकुश सूद, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट जय कुमार, राकेश राणा, वीरेंद्र कुमार, आशा ठाकुर, प्रेस सचिव राकेश शर्मा, विप्लव सकलानी, हंस राज, केपी पांजला, अजय, मुकेश ठाकुर, वनीता, मुकेश मेहरा, धर्मवीर, पुष्पराज, विशाल, त्रिपुरारी संख्यान, देवेंद्र ठाकुर और युगल किशोर भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *