क्रैक एकेडमी ने मंडी में सेंटर पार्टनरशिप के लिए मांगे आवेदन, रोज़गार के खुलेंगे नए रास्ते

करसोग, सेराज, दारंग, नाचन और बल्ह में सेंटर खोलने का मौका

मंडी: रोज़गार बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए क्रैक एकेडमी ने मंडी जिले में सेंटर पार्टनरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। हिमाचल प्रदेश में पहले ही 70 से ज्यादा सेंटर खोल चुकी क्रैक एकेडमी अब मंडी के युवाओं को न सिर्फ सस्ती और अच्छी कोचिंग उपलब्ध कराएगी, बल्कि सीधे और परोक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर भी देगी।

सोमवार को मंडी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एकेडमी ने करसोग, सराज, दरंग, नाचन और बल्ह जैसे क्षेत्रों के लिए में सेंटर खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक लोग इन स्थानों के लिए पार्टनर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पिछले एक साल में क्रैक एकेडमी को हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोगों के आवेदन मिल चुके हैं। अब मंडी में सेंटर पार्टनरशिप का मौका उन लोगों के लिए है जो शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं। क्रैक एकेडमी की टीम इन पार्टनर्स का चयन करेगी और उन्हें पूरा सहयोग भी देगी।

क्रैक एकेडमी के फाउंडर और सीईओ नीरज कंसल ने कहा, हमारा मकसद है कि हिमाचल के हर कोने में सस्ती और बेहतरीन कोचिंग पहुंचे। मंडी में पार्टनर बनाकर हम न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे, बल्कि लोगों को रोजगार का भी जरिया देंगे। ये सेंटर बच्चों को जेईई, एनईईटी, सीडीएस,एसएससी, बैंक, रेलवे जैसे एग्ज़ाम के लिए अच्छी तैयारी का मौका देंगे।

मंडी में बनने वाले ये सेंटर पढ़ाई के साथ-साथ कमाई का भी साधन बनेंगे। सेंटर पार्टनर को हर महीने स्थायी आमदनी होगी और साथ ही स्थानीय स्तर पर अन्य लोगों को भी काम मिलेगा। उच्च स्तर बनाए रखने के लिए क्रैक एकेडमी की टीम खुद ही पार्टनर का चयन करेगी। चुने गए लोगों को पूरी ट्रेनिंग, संचालन की जानकारी और मार्केटिंग का सहयोग मिलेगा, जिससे वे अपने सेंटर को शुरू से ही अच्छे तरीके से चला सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *