मंडी नगर निगम के जेल रोड वार्ड से युवराज चंदेल सपुत्र राकेश चंदेल ने जवाहर नवोदय पंडोह केंद्रीय विद्यालय से जमा दो की विज्ञान विषय में 94 पर्तिशत अंक हासिल कर अपने परिजनों तथा स्कूल का नाम रौशन किया हुआ है।
युवराज चंदेल जेएनवी पंडोह मंडी के छात्र ने बारहवीं कक्षा सीबीएसई बोर्ड के माध्यम में 94 प्रतिशत अंक (विज्ञान) पर्याप्त कर अपने घर वालो का नाम रोशन कर किया है ।
युवराज चंदेल ने दसवीं कक्षा में भी उन्हें 97.5% अंक प्राप्त किए हुए है। युवराज के पिता राकेश कुमार चंदेल राजनीति विज्ञान के व्याख्याता हैं और माता पुनमलता गणित विषय की अध्यापिका जेल है।
युवराज ने कहा कि विज्ञान के प्रति शुरू से ही उनका रुझान था। हर विषय को पूरा समय दिया और परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी की। युवराज चंदेल में कहा कि अब उनका लक्ष्य डॉक्टर बनना है ।