मंडी नगर निगम की प्रबुद्ध जनता को सूचित किया जाता है कि 11केवी जेल रोड और 11 केवी हॉस्पिटल एच् टी लाइन्स की आवश्यक मुरम्मत, रख रखाव तथा एच् टी लाइन्स के आस पास पेड़ों की काट छांट का कार्य दिनांक 21 जुलाई सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक किया जाना निर्धारित किया गया है जिस के कारण 11 केवी जेल रोड और 11 केवी हॉस्पिटल एच टी लाइन्स के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों जेल रोड, दो अम्ब, पंजेठी, मड़वाहन, तल्याहड़ के कुछ क्षेत्रों, सर्किट हाउस, पैलेस, DIET, सुहड़ा मुहल्ला, महाजन बज़ार, PWD कॉलोनी, नर्सिंग हॉस्टल, रवि नगर, महाजन बाजार, हास्पिटल रोड, जोनल हॉस्पिटल, पैलेस कोलोनी, गनपति रोड, सैन, सैनमट, मीट मर्केट, मोती बाज़ार, नेशनल स्ट्रीट, तुंगल कॉलोनी, टाउन हॉल, ट्रेज़री ऑफिस, वेलफेयर ऑफिस, व इसके आस पास के क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। बारिश या मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है। इसके लिये सहायक अभियन्ता विद्युत उप- मंडल संख्या.-1 ई. नरेश ठाकुर ने जनता से सहयोग की अपील की है।
रविवार को 10 से 5 बजे शाम तक मंडी के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद
