*पुरूषों के मुकाबले 1076 अधिक है महिला मतदाताओं की संख्या, 15 शतकवीर मतदाता भी हैं पंजीकृत*
*जोगिन्दर नगर, 16 मई-* आम लोकसभा चुनाव-2024 में जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इस बार एक लाख 968 मतदाता सांसद का चुनाव करेंगे। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 49 हजार 946 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 51 हजार 22 है। ऐसे में जोगिन्दर नगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 1076 अधिक है। मंडी लोकसभा क्षेत्र में जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एक मात्र ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जिसमें मतदाताओं की संख्या एक लाख से अधिक है।
इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि मतदाता सूची में जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1 लाख 968 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं जो आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव में अपने सांसद का चुनाव करेंगे। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं में से 868 दिव्यांग मतदाता भी पंजीकृत हैं। जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने कुल 131 मतदान केंद्र स्थापित किये हैं।
*18-19 वर्ष आयु वर्ग में 3404 मतदाता, 15 शतायु मतदाता हैं पंजीकृत*
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18-19 आयु वर्ग में कुल 3404 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं जबकि 15 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र एक सौ वर्ष से अधिक है। उन्होंने बताया कि 15 शतायु मतदाताओं में से 13 ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से ही मतदान करने की इच्छा प्रकट की है। इसके अतिरिक्त जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 1195 वरिष्ठ मतदाता भी पंजीकृत हैं। जिन्हें भी निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से ही मतदान की सुविधा प्रदान की है। इसके अलावा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता भी पोस्टल बैलेट से मतदान कर पाएंगे।
*जोगिन्दर नगर निर्वाचन क्षेत्र में 3 क्रिटीकल मतदान केंद्र,80 मतदान केंद्रों की होगी वेब कास्टिंग*
मनीश चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3 क्रिटीकल मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। इन मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 80 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग भी की जाएगी।
*जोगिन्दर नगर निर्वाचन क्षेत्र में स्थापित होंगे 2 महिला तथा 1 युवा मतदान केंद्र*
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 1 जून को लोकसभा चुनाव के दौरान जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में दो महिला मतदान केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं जिनका संपूर्ण संचालन महिला मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा 1 युवा मतदान केंद्र भी स्थापित किया जा रहा है जिसका संपूर्ण संचालन केवल युवा मतदान कर्मी ही करेंगे।