आदर्श आचार संहिता चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के आचरण के लिए भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का एक सेट है। यह मानदंडों का एक समूह है जो भाषणों, बैठकों, जुलूसों, चुनाव घोषणापत्र, मतदान और सामान्य आचरण सहित मामलों से निपटता है।
जिन कर्मचारियों को आचार संहिता, आचरण के मानकों का उल्लंघन करते हुए या धोखाधड़ी या धोखाधड़ी के कृत्यों में भाग लेते हुए पाया गया है , वे प्रबंधन द्वारा निर्धारित अनुशासनात्मक कार्रवाई के अधीन हैं, जिसमें रोजगार की समाप्ति की संभावना और आपराधिक मुकदमा भी शामिल है।
दिनांक 15 मई 2024 को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गुटकर मंडी में जिला बुद्धिजीवी ससमेलन का आयोजन किया गया जिसमे सभी पाचं विधान सभा बल्ह, सदर मंडी, सिराज, दरगं, जोगिंद्र नगर से कार्यकारिणी के सदस्य संयोजक सह संयोजक सदस्यों ने सम्मेलन में सरदार पटेल विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति ने भी भाग लिया। मुख्य अतिथि गोविंद ठाकुर प्रभारी मंडी लोक सभा संसदीय क्षेत्र वशिष्ट अतिथि इन्द्र गांधी जी विधायक वल्ह एवं संयोजक लोक सभा संसदीय क्षेत्र निहाल चंद शर्मा जिलाध्यक्ष प्रोफेसर रविन्द्र ठाकुर प्रदेश संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रियव्रत शर्मा सहसंयोजक लोक सभा संसदीय क्षेत्र मंडी मंडलाध्यक्ष राजेन्द्र राणा डा. ओम् राज शर्मा संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला मंडी डा जितेन्द्र चंदेल मंडल संयोजक ललित पाठक सहं संयोजक डा. जीवानद चौहान संजीव लखनपाल हरीश वैद्य जी सी सैनी ,खेम चंद शर्मा पुर्व डी आई जी सभी वरिष्ठ प्रबुद्ध 150 लोगों ने भाग लिया। महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। गोविंद ठाकुर ने सभी से आव्हान किया कि जागरूक बने तथा राष्ट्रीय हित में अपना मतदान करे तथा सभी को मत दान करने वालो को प्रेरित करे।
डाक्टर ओम् राज शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कार्य पर प्रकाश डाला तथा सभी से आग्रह किया वे समाज के उत्थान के लिए कार्य करे विकसित भारत बनाने में सहयोग करे। प्रियव्रत शर्मा सहसंयोजक लोक सभा संसदीय क्षेत्र इन्द्र सिंह गांधी ने भी सभी प्रबुद्ध प्रतिष्ठित बन्धुओं से संवाद किया। प्रोफेसर रविन्द्र ठाकुर लोगों से अनुरोध किया कि अब समय बदल गया है हिन्दू अपने आप को गर्व से हिन्दु कहने लगा है सनातन की जय हो रही है सभी अपने स्तर पर राष्ट्रीय हित में कार्य करे। ललित शर्मा ने सभी का हार्दिक आभार किया तथा धन्यवाद किया। मंच का सचांलन प्रशांत शर्मा ने किया।