अमर ज्वाला //मंडी
मंडी सोली खड़ में स्थित औद्योगिक क्षेत्र फेस – ii प्लॉट संख्या 17 पर आज शनिवार दोपहर बाद अंजली लैमिनेशन में आग लगने से लाखों का नुकसान हो चुका ।
आग भड़कने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के वाहनों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया है।
मंडी के औद्योगिक क्षेत्र सोली खड़ में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग जननी की घटना शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दमकल विभाग के राहत बचाव तक आग ने लाखों रुपए का नुकसान राख में तब्दील कर दिया था।
अंजली लैमिनेशन का मंडी में बहुत बड़ा शादी समारोह तथा अन्य सामाजिक आयोजनों में टेंटों का कारोबार में लाखों रुपए के समान इकठ्ठा रखा हुआ होता है।
यह भी बताया जा रहा है कि 50 से 60 लाख रुपए के नुकसान का अंदेशा है ।
प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं।