*** पॉलिसी को लेकर विधानसभा घेराव की तैयारी में आउटसोर्स कर्मचारी संघ
अमर ज्वाला //मंडी
आउटसोर्स ठेकेदारों व विभागों के आलाधिकारियों के शोषण का शिकार हो रहे प्रदेश के लगभग 40 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी यूनियन को मजबूत करने के लिए नई कार्यकारणी का गठन करना शुरू कर दिया है।
रविवार 4 फरवरी 2024 को मंडी जिला आउटसोर्स कर्मचारी संघ की बैठक राज्य अध्यक्ष यूनिस अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंडी के पडल में हुई बैठक में मंडी जिला की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कमेलश ठाकुर को जिला मंडी आउटसोर्स का प्रधान चुना गया। विजय कुमार को महासचिव, डेविड व यदोपती को – उप-प्रधान, टेक चंद, दुनी चंद, संजय, राजेश अश्वनी, तारा को सहसचिव, नरेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष, दलवीर, प्रकाश, कृष्णकांत, भूप सिंह को संगठन सचिव, परमार को सलाहाकार, गोपाल को प्रेस सचिव बनाया गया। इसके अलावा वीरभद्र, रीतु, चिंत राम, इंद्र, प्रकाश, अजय ठाकुर, कल्पना, बबलू चौहान, तिलक को सक्रिय सदस्या चुना गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य प्रधान ने सभी विभागों में नियुक्त आउटसोर्स कर्मचारियों को संगठित होकर संघ का साथ देने तथा आगामी विधानसभा में अपनी मांगे मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के समक्ष रखने हेतु भारी संख्या में शिमला जाने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने मंडी की नई कार्यकारणी को बधाई दी और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करने को कहा ।
लोकसभा चुनावों से पहले बजट सत्तर के दौरान ऑउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष आउटसोर्स पॉलिसी बनाने तथा आउटसोर्स कर्मियों के भविष्य सुनिश्चित करने की आवाज बुलंद करने की तैयारी में संघ अपनी यूनियन को मजबूती देने में जुट चुका है