11वीं राज्य स्तरीय हॉकी महिला प्रतियोगिता में हमीरपुर ने प्रथम, सिरमौर ने दूसरा स्थान झटका  

चार दिवसीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में 8 महिला टीमों ने भाग लिया 

मंडी जिला की महिला हॉकी टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर तीसरे स्थान हासिल किया

अमर ज्वाला // हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय 11वीं सीनियर और जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता वर्ष 2023- 24 जिला हमीरपुर में आयोजित की गई ।

राज्य स्तरीय सीनियर और जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता 1 फरवरी से 4 फरवरी तक चली रही ।

प्रतियोगिता की प्रथम विजेता टीम जिला हमीरपुर की महिलाओं ने हासिल किया दूसरा स्थान सिरमौर से माजरा की महिला टीम तथा तीसरा जिला मंडी की टीम ने हासिल किया।

प्रतियोगिता में मण्डी की महिला टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय पर तीसरा स्थान हासिल कर मंडी का नाम हॉकी के खेल में रोशन किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की 8 टीमें आई थी। जिसमें मण्डी टीम ने बहुत ही बहतरीन प्रदर्शन करके करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रही।

मंडी जिले से महिला खिलाड़ियों में उभरती हुई टीम का हिस्सा कप्तान प्रिया, सोनिया, गीतांजलि, मीनाक्षी, सपना, संगीता, सत्या, भारती, रेशमा कुमारी, रेशा कुमारी, बबीता, अमरपाली, शगुन, प्रीति, माया, श्रुति, पायल, मलिका और चुरामणी पारुषि थे। प्रतियोगिता में शामिल टीम द्वारा प्रतियोगिता में तृतीय पाने पर सारा श्रेय पूर्णत कोच नरेश गर्ग तथा टीम मैनेजर को खिलाड़ियों द्वारा दिया गया ।

महिला खिलाड़ियों द्वारा विशेष तौर पर जिले अपने प्रधान राजा सिंह मल्होत्रा का दिल की गहराईयो से अभिनन्दन करते हुए कहा कि राजा सिंह मल्होत्रा के सहयोग से यह प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका प्राप्त बताया गया ।

खिलाड़ियों ने कहा कि मल्होत्रा की सहायता से मंडी हॉल टीम हर प्रकार के प्रतियोगिता खेलने में सफल होती है।

जूनियर महिला हॉकी कम राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में राज्य भर से 6 टीमों ने • भाग लिया। जिसमें मण्डी हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में हमीरपुर को हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। मंडी से सोलन को हराकर कड़ी मेहनत से मण्डी टीम दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रही।

मंडी जिला से हॉकी की सीनियर और जूनियर महिला खिलाड़ियों ने यह दर्शा दिया है कि हर वर्ष सीडी दर सीडी मंडी जिला बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

महिला खिलाड़ियों ने कहा कि लगातार अभ्यास करने से जीत निश्चित होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *