मंडी जोनल अस्पताल के नेत्र वार्ड में पुरुष और महिला एक ही शौचालय में शौच करने को मजबूर

अमर ज्वाला //मंडी

मंडी जोनल अस्पताल के नेत्र वार्ड में एक गंभीर समस्या सामने आई है, जहां पुरुष और महिला मरीज एक ही शौचालय में शौच करने को मजबूर हैं। इस समस्या के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है और उनकी निजता का भी हनन हो रहा है।

हॉस्पिटल प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है।

नेत्र वार्ड में महिला शौचालय भी उपलब्ध है लेकिन वर्षों से महिला शौचालय पर ताला लटका कर वहां पर टॉयलेट फॉर ट्रांसजेंडर लिखा गया है।

नेत्र वार्ड के पुरुष शौचालय के सामने कसना लैब के लिए रातदिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है और लैब पर पहुंचने वाले पुरुष और महिलाएं भी नेत्र रोग वार्ड के पुरुष शौचालय में शौच करने को मजबूर होते हैं ।

अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों के तामीरदारों का कहना है शौचालय में महिला शौच करते हुए अचानक पुरुष भी जानकारी के अभाव से आमना सामना होता रहता है और आपसी कहा सुनी तक होती रहती है लेकिन अस्पताल प्रशासन इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है।

नेत्र वार्ड में अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि पुरुष और महिला मरीजों को अपनी निजता का सम्मान मिल सके।

इसके अलावा, हॉस्पिटल प्रशासन को भी इस समस्या के कारणों की जांच करनी चाहिए और भविष्य में ऐसी समस्याओं को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।

मरीजों का कहना है कि उन्हें अपनी निजता का हनन होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। वे हॉस्पिटल प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि वे इस समस्या का समाधान करें और उन्हें अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *