शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईगलू में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पाठशाला में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में विश्व पशु दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० राखी शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी साईगलू रही। इन्होने विद्यार्थियों को पशुओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य और पशुओं के काटने से होने वाली बीमारी रैबीज के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बैग फी डे होने पर पाठशला में आपदा प्रबन्धन, स्वच्छता, सड़क सुरक्षा और इक्को क्लब से सबन्धित गतिविधियां करवाई गई । सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफलात पूर्वक आयोजित करने पर प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने सभी कार्यकलाप प्रभारियों जगदीश, स्वप्न कुमार, रजनी शर्मा, आभा कपूर, रीता, रमेश, रवि सिंह व समस्त सदस्यों को बधाई दी।