जेल से छूटे हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। जानकारी है कि हेमंत सुरेन 7 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का किया प्रस्ताव पेश।
हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल दोनो एक ही जैसे कानूनी शिकंजे में फंसे थे। केजरीवाल अब भी जेल में हैं, जबकि हेमंत सोरेन केस में ईडी को फटकारते हुए कोर्ट ने जमानत दे दी है. अब दोनों का राजनीतिक भविष्य बिलकुल अलग नजर आ रहा है.
हेमंत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल दोनों पहली बार 2013 में मुख्यमंत्री बने थे. सोरेन जुलाई में, और केजरीवाल दिसंबर, 2013 में. केजरीवाल फरवरी, 2020 में ही लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गये थे.
हेमंत सोरेन की ही तरह अरविंद केजरीवाल भी लंबे समय तक ईडी के समन को नजरअंदाज करते रहे, लेकिन बारी बारी दोनो को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया, और बाद में जेल भेज दिया – दोनो गिरफ्तारियों में एक फर्क भी रहा. अब तो केजरीवाल को सीबीआई भी गिरफ्तार कर चुकी है.