माण्डव्य कला मंच ने एक देश – एक धड़कन कार्यक्रम में जगाई देशभक्ति की अलख

अमर ज्वाला // मंडी

नगर निगम महापौर व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने की सराहना, ऑपरेशन सिंदूर के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मंडी 28 मई – भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के उपक्रम उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के तत्वावधान में पिछले 37 सालों से लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में कार्यरत प्रदेश की मशहूर संस्था माण्डव्य कला मंच मंडी द्वारा 28 मई बुधवार को इंदिरा मार्केट परिसर में शाम 5:00 से 7:00 बजे तक “*एक देश -एक धड़कन*” पर आधारित देश भक्ति और राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर वीरेंद्र शर्मा भट्ट जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनुपमा सिंह फाॅर्मर प्रो वॉइस चांसलर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी और विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश कुमार ठाकुर चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर मंडी उपस्थित रहे इन सभी को संस्था के प्रधान कुलदीप गुलेरिया द्वारा पदाधिकारी ने टोपी साल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया इन सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि देशभक्ति के जुनून और जज्बे को कायम रखने तथा नई पीढ़ी में जोश अंकुरित रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए उन्होंने कहा कि जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में रहने वाले आतंकियों को औकात दिखा कर भारतीय जांबाज वीर सैनिकों ने अपार हौंसले और साहस का परिचय दिया वह बेमिसाल है रणबांकुरों ने दुनिया को यह बता दिया कि हिंदुस्तान की तरफ कोई भी दुश्मन नजर उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता इस परिस्थिति में पूरा देश एकजुट है और एकजुट रहेगा देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के कार्यक्रम के लिए माण्डव्य कला मंच सरहाना का पात्र है। सर्व प्रथम दिनेश गुप्ता की शिव वन्दना के बाद माण्डव्य कला मंच के कलाकारों ने ये मेरे वतन के लोगों, दिल दिया है जान भी देंगे ,कर चले फिदा जानो तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो जैसे देशभक्ति गीत गाकर पूरे पंडाल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया । कुलदीप कुमार के देशभक्ति गीत संदेशे आते हैं ने सबको रोमांचित कर दिया इस अवसर पर डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल खलियार, कैंब्रिज स्कूल लूनापानी, एसवीएम स्कूल मंडी तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल मंडी ,गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों व तपस नृत्य अकादमी के कलाकारों ने भी खूब रंग जमाया कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए वीर सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई! कार्यक्रम में सभी स्कूली छात्रों को रिफ्रेशमेंट ओनर ऑफ़ रतन ज्वेलर्स इंदिरा मार्केट भगवंत सिंह द्वारा दी गई। कार्यक्रम में सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा, मनोनीत पार्षद संजय शर्मा ,पार्षद नितिन भाटिया ,जिला भाषा एवं संस्कृति अधिकारी रेवती सैनी, सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष रनपत राणा, धर्म संघ मंडी के प्रधान वीसी सरोच, सिटीजन कौंसिल के महासचिव हरीश वैद्य, सेवा निवृत संयुक्त निदेशक आयुर्वेदा एवं मुख्य सलाहाकार धर्म संघ डॉ ओमराज शर्मा, पूर्व वीडीसी अध्यक्ष अंजना रावत, प्रो डॉ राकेश कपूर , एक्स सर्विस मैंन लीग के कैप्टन जीसी सैनी, लोक गायिका रूपेश्वरी शर्मा, जिला परिषद सदस्य चमन राही, बडसू पंचायत के प्रधान गोविंद राम, व्यापार मंडल के सचिव राजा महेंद्रु, माण्डव्य कला मंच के प्रधान कुलदीप गुलेरिया व उनके पदाधिकारी, हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सदर के अध्यक्ष रेवतीराम शर्मा, पूर्व डीआईजी के शर्मा, भारत विकास के जशवीर सिंह, संवाद कला मंच के अध्यक्ष गौरव शर्मा, सब रंग कला मंच के अध्यक्ष सीताराम, नवज्योति खेलकूद मंच के सचिव जैक, अनिल पठानिया, विनोद गुलेरिया, अश्विनी पंडित ,विनोद बहल ,अनिल शर्मा,हरिप्रिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *