मंडी दूदर के विशाल शर्मा की सदर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

अमर ज्वाला//मंडी

मंडी शहर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बडोग (दुदर) गांव से एक विशाल शर्मा उम्र 22 वर्ष  की गुमशुदगी की मंडी सदर थाना में शिकायत दर्ज हुई है।

दूदर के बड़ोग गांव के 22 वर्षीय युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने की सूचना आते ही आम जनता भी हैरानी महसूस करने लग पड़ी है।

शनिवार प्रात: काल में हैरान कर देने वाली घटनाक्रम में यह युवक लगभग 6:30 बजे घर से निकला और उसके बाद उसका कहीं कोई जानकारी नहीं है। परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर पड़ोसियों ने बताया कि वह सफेद रंग के जूते पहनकर कहीं जा रहा था। इस अनहोनी घटना का एहसास तब हुआ जब देखा कि उसने मोबाइल भी घर पर ही छोड़ रखा है ।आनन-फानन में आसपास उसकी तलाश की गई लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा फोरलेन या सड़कों के आसपास जहां कैमरे लगे हुए हैं उनकी फुटेज खंगाली जा रही है लेकिन घटना के लगभग 36 घंटे के बाद भी लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक शास्त्री की पढ़ाई करने के बाद मंडी में संगीत की शिक्षा ले रहा था और साथ में ड्राइविंग भी सीखी। एक-दो दिन पहले ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी बन गया था। उसे भी वह घर पर ही छोड़ गया है। उसके पिता देबिंद्र शर्मा ने बताया कि एक पेट्रोल पंप पर काम पर लगाने के लिए सुबह ही उसे जाना था। वहां जाने के लिए ही उसे तैयार होने को कहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *