नामधारी संप्रदाय द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी सतगुरु राम सिंह के प्रकाश पर्व को बसंत पंचमी के उत्सव मंडी में बड़े हर्षोल्लास ने मनाया

अमर ज्वाला //मंडी

पूरे भारतवर्ष में नामधारी संप्रदाय द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी सतगुरु राम सिंह के प्रकाश पर्व को बसंत पंचमी उत्सव के रूप में मनाया जाता है,मण्डी की विश्व नामधारी संगत भी इस बसंत पंचमी उत्सव को पिछले कई वर्षों से शहर वासियों के सहयोग से बड़ी धूम धाम से मनाती आ रही है,इस वर्ष भी सतगुरु राम सिंह के 209 वें प्रकाश पर्व को बड़े धूम धाम से आयोजित किया जा रहा है,विश्व नामधारी संगत के मीडिया प्रभारी हरमीत सिंह बिट्टू ने बताया कि पिछले दो दिनों से नामधारी गुरुद्वारा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें कथा कीर्तन के अलावा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं इसी कड़ी में आज ऐतिहासिक सेरी मंच पर नामधारी विरसा के शीर्षक से एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें चित्रों द्वारा और वीडियो फिल्म द्वारा नामधारियों के देश की आजादी और सामाजिक सुधारों में किए गए योगदान को दर्शाया गया है आज के इस सादे लेकिन गरिमामई कार्यक्रम और प्रदर्शनी का शुभारंभ उपायुक्त अपूर्व देवगन और मेयर वीरेंद्र भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया,मंच से बच्चों सहित अन्य कुछ वक्ताओं ने नामधारी इतिहास पर कविता और भाषणों द्वारा प्रकाश डाला, उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अपने संबोधन में नामधारी संप्रदाय के मुख्य सतगुरु राम सिंह के देश की आजादी और सामाजिक सुधारों के लिए दिए गए योगदान की खुले मन से प्रशंसा की उन्होंने मण्डी में पिछले लगभग 80 सालों से रह रही नामधारी संगत का शहर के हर क्षेत्र की उन्नति में दिए गए योगदान के लिए भी स्थानीय संगत का आभार प्रकट किया.आज के कार्यक्रम में शहर की प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित नामधारी संगत ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,कार्यक्रम के समापन पर नामधारी सूबा गुरमीत सिंह और सूबा साधा सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का विश्व नामधारी संगत मण्डी की ओर से हार्दिक धन्यवाद किया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *