मंडी पुलिस और उच्च शिक्षा विभाग ने मिलकर किया सरदार पटेल विश्वविद्यालय में “नशा मुक्ति जागरूकता अभियान” आयोजित

सुभाष ठाकुर*******

मंडी पुलिस और उच्च शिक्षा विभाग ने मिलकर मंगलवार को सरदार पटेल विश्वविद्यालय में “नशा मुक्ति जागरूकता अभियान” को आयोजित किया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

मंडी जिला पुलिस अधीक्षिका ने नशे के खिलाफ बड़ा जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। नशा मुक्ति जन जागृति अभियान में शिक्षण संस्थानों के साथ संयुक्त अभियान चला कर मंगलवार को मंडी सरदार पटेल विश्वविद्यालय में इसके समापन अवसर पर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर नशा मुक्त जिला बनाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत कई आयोजन स्कूल-कॉलेजों के शिक्षण संस्थानों में किए गए , इस दौरान युवाओं को समझाया गया कि नशे से दूर रहें और नशे के दुष्प्रभाव भी बताए गए ।

मंडी जिला पुलिस अधीक्षिका द्वारा नशे के खिलाफ जिला भर में विभिन्न खंड स्तरों पर सख्ती से अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं।

पुलिस द्वारा बढ़ते नशे के खिलाफ लगातार अभियान छेड़े हुए हैं। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखने के लिए स्कूलों कॉलेज में आयोजन कर समझाने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया गया तो वहीं नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।

  अभियान के तहत स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न गतिविधियों का अपनाया गया जैसे भाषण, कविता पाठ और चित्रकला प्रतियोगिताएं हुईं।  जिला पुलिस अधीक्षिका साक्षी वर्मा द्वारा  विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भी दिए गए।

 

*भाषण प्रतियोगिता:*

पहला स्थान: मास्टर लक्ष्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहरी

दूसरा स्थान: सुश्री प्रेरणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोलनी

तीसरा स्थान: सुश्री यामिनी, स्वामी विवेकानंद स्कूल, मंडी

– *कविता पाठ:*

पहला स्थान: सुश्री विधि, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरती (बालिचोकी)

दूसरा स्थान: सुश्री याशिता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महादेव

तीसरा स्थान: सुश्री पूर्वा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवधर

– *चित्रकला प्रतियोगिता:*

पहला स्थान: सुश्री समृद्धि ठाकुर, एंजल्स पब्लिक स्कूल, सुंदरनगर

दूसरा स्थान: मास्टर प्रांशु वर्मा, एसवीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंडी

तीसरा स्थान: सुश्री रक्षिता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरारी (जोगिंदरनगर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *