हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने दसवी का परिणाम घोषित कर दिया है ।हिमाचल में दसवी की वार्षिक परीक्षा में सर्वप्रथम स्थान हासिल कर परिजनों और अपनी स्कूल तथा शिक्षकों का नाम रोशन किया हुआ है।
सरकारी स्कूल नादौन की रिधिमा शर्मा ने दसवी की वार्षिक परीक्षा में 99.86% (699/700) प्राप्त कर प्रदेश भर में सर्व प्रथम नंबर हासिल किया हुआ है ।