***बीजेपी समर्थित पार्षद एक के बाद एक विवादों में घिरते हुए
*** मंडी नगर निगम की छवी को किया जाने लगा दागदार
अमर ज्वाला //मंडी
मंडी नगर निगम के पहले ढाई साल के कार्यकाल के बाद महापौर और उपमहापौर के बदलने के बाद एक के बाद एक घटनाक्रम सामने आने शुरू हो चुके हैं।
मंडी नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ एक गुमनाम पत्र ने भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर अधिकारियों की नीद उड़ाई हुई है।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यकर्म में मंच पर बीजेपी के एक पार्षद ने मंच पर कुर्सी न मिलने पर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी को मारने के लिए हाथ उठा डाला था । जिसकी चर्चा मंडी शहर में जोर पकड़ चुकी है कि एक पार्षद पूर्व मंत्री को कैसे बोल सकता है कि साले हारे नकारे यहां कैसे बैठ सकते हैं। मंच संचालन की जिम्मेवारी रहती है कि मंच पर लगाई हुई कुर्सी पर कौन कौन बैठाया जायेगा ।
लेकिन नवनियुक्त पार्षद को गणतंत्र दिवस के इस कार्यकर्म जानकारी का अभाव होने के कारण अपनी नेता गिरी इस गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर दिखा गए हैं।
मंडी नगर निगम बेहना वार्ड सभा का आयोजन किया गया वहां भी दूसरे वार्ड के बीजेपी पार्षद द्वारा हुडदंग मचाना शुरू कर दिया।
निगम की वार्ड सभा में स्थानीय वार्ड पार्षद की अध्यक्षता में सभा का संचालन किया जाता है। बेहना वार्ड पार्षद की अध्यक्षता में निगम के दूसरे वार्ड के पार्षद द्वारा अपनी नेता गिरी झाड़नी चाही थी लेकिन वार्ड की स्थानीय जनता ने निगम के दूसरे वार्ड पार्षद को स्थानीय जनता का विरोध झेलना पड़ा। जिसकी एक वीडियो भी जारी हो चुकी है।