हिमाचल के जिला हमीरपुर में कई छोटे बच्चों में फैला मम्प्स रोग

स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने हमीरपुर शहर के भिन्न-2 स्कूलों में पढ़ रहे 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के 32 बच्चों में मम्प्स रोग की पहचान की है।

मम्प्स रोग जिसे गलसुआ भी कहा जाता है सामन्यतय छोटे बच्चों में तेजी से फैलने वाला अत्याधिक संक्रामक रोग है । यह रोग हमारे मुंह के अन्दर लार ग्रंथियों को प्रभावित करता है जिस के चलते इन लार ग्रंथियो के संक्रमण के परिणाम स्वरूप शरीर में थकावट, मास-पेशिओं में दर्द, भूख में कमी, सरदर्द, बुखार व चबाने में दर्द जैसे लक्षण सामने आते हैं ।

यह रोग 7 से 10 दिन की अवधि में स्वयं ठीक हो जाता है लेकिन स्वास्थ्य देखभाल की कमी या लापरवाही के कारण गंभीर रूप भी धारण कर सकता है ।  अत इस रोग का पता चलते ही निम्न स्वास्थ्य सावधानियाँ लेना आवश्यक है ताकि यह रोग शीघ्र ठीक हो जाए तथा साथ ही दूसरे स्वस्थ बच्चों में संचारित न हो । रोगग्रस्त बच्चे को 5 दिनों तक घर में ही आईसोलेट करें – हाथों को वार-2 साबुन पानी से साफ करते रहें – अपने नजदीकी स्वास्थ्य संसथान में डाक्टर से संपर्क करें

– भीड़-भाड बाली जगह पर जाने से बचें और मास्क पहन कर रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *