मंडी नगर निगम में इंदिरा मार्केट की 236 दुकानों में से 58 दुकानों की सबलैटिंग हुई है जिसकी सूची नगर निगम तैयार कर चुका है। सबलैटिंग करने वालों को नगर निगम आयुक्त द्वारा नोटिस दिए जाने की पूरी तैयारी कर चुका है।
नगर निगम आयुक्त एच एस राणा नगर पहले ही साफ कर चुके हैं, कि एग्रीमेंट का वॉयलेशन करने वालों पर सख्ती से एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पिछले दो माह से नगर निगम का प्रशासन सबलैटिंग हुई दुकानों के मामलों पर सख्ती से बयान जारी करता रहा है लेकिन अभी तक सख्ती वाला ऐसा कोई कदम उठाया कि आवंटित हुई दुकानों के एग्रीमेंट का वॉयलेशन करने वाले दुकानदारों जांच उनके आधार कार्ड वोटर कार्ड तथा दुकानदार द्वारा अपनी आवंटित हुई दीकान का मासिक किराया किस नाम से नकदी या चेक द्वारा दिया गया है।
नगर निगम आयुक्त यह भी साफ कर चुके हैं कि दुकानदारों से नकदी मासिक किराया नहीं बल्कि डिजिटल प्रणाली से लिया जाएगा ताकि प्रथम दुकानदार द्वारा ही आवंटित दुकान वर्तमान में संचालित हो रही है या फिर सबलैट हुई है।ऐसे दुकानदारों पर सख्ती से कार्यवाही की आयेगी ।
अमर ज्वाला ने जब नगर निगम आयुक्त एच एस राणा से जानना चाहा तो उन्हें कहा कि नोटिस का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है।
जब राणा से पूछा गया कि कितने दुकानदारों को नोटिस जारी हुआ तो उन्होंने कहा कि अभी नोटिस नहीं दिया लेकिन ड्राफ्ट तैयार कर चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों का मानना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है जो उनकी दुकानें नगर निगम प्रशासन द्वारा छीन ली जाएगी।
इंदिरा मार्केट की 58 दुकानों की नगर निगम सूची तैयार कर चुका है , जिनको लाखों रुपए के साथ सबलैटिंग हुई है।
लाखों रुपए के साथ नगर निगम की संपतियों को अन्य दुकानदार को पहले वाला दुकानदार अपनी आवंटित दुकान को गैरकानूनी तरीके से पट्टे पर दे चुका ही।
पट्टे की सबलैटिंग करने पर कार्यवाही करने के बजाय नगर निगम किराया भी वसूल रहा है।