आज तहसीलदार पधर भावना वर्मा अतिरिक्त कार्यभार उपमंडला अधिकारी नागरिक पधर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पधर मे दिनांक 27 जुलाई 2024 को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट हेतु तिथि निर्धारित की गई है ड्राइविंग टेस्ट और वाहनो की पासिंग हार्डगलू मैदान में किए जाएंगे हेतु स्लॉट 24 जुलाई 2024 से खोल दिये जाएंगे l तथा वाहनों की पासिंग हेतु संपूर्ण औपचारिकताएं जैसे फीस, और टैक्स की ऑनलाइन रिसिप्ट ही मान्य होगी। तथा साथ ही यह भी अवगत किया जाता है । कि सभी निर्धारित तिथि को संबंधित दस्तावेजों सहित 10:00 बजे प्रातः निश्चित स्थान पर पहुंच जाएं। बिना स्लॉट बुकिंग के किसी का भी ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा।
Related Posts

ऑडिशन के पहले दिन मंडी के 56 कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
- admin
- February 26, 2024
- 0