रविवार को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी द्वारा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
वार्षिक समारोह का आयोजन कांगनी धार स्थित संस्कृति सदन के अंतरंग सभागार में हुआ जिसमें विद्यालय के लगभग 450 विद्यार्थियों ने इस समारोह में भाग लिया।
इस वर्ष इस समारोह को सम्प्रत्युत्सव नाम से संबोधित किया गया। यह नाम समय के उत्सव थीम को प्रतिपादित करता है। प्रधानाचार्य के एस गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2024 में डीएवी सीएमसी नई दिल्ली से सचिव आदरणीय रवींद्र तलवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अन्य गणमान्य अतिथियों में आदरयुक्त मैडम ललिता तलवार व मैडम वंदना गुलेरिया, विद्यालय प्रबंधक आदरणीय के. भटनागर श्रद्धेय नमित शर्मा एआरओ एचपी जोन एफ उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि एवं गणमान्य अतिथियों के आगमन पर नन्हें विद्यार्थियों ने पहाड़ी नृत्य से उनका स्वागत किया। तदोपरांत पारंपरिक विधि द्वारा मुख्यातिथि सहित अन्य सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन वह डीएवी गान द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के समय विद्यार्थियों ने दीप प्रज्ज्वलन नृत्य की भी प्रस्तुति दी। तत्पश्चात डीएवी गान के उपरांत प्रधानाचार्य आदरणीय के. एस. गुलेरिया ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें उन्होंने वर्ष भर की विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य की रिपोर्ट के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रामचरितमानस की चौपाइयों का गायन किया गया और इस वर्ष की विद्यार्थियों द्वारा सबसे मुख्य प्रस्तुति ढाई घंटे के नाटक के रूप में रामायण की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की। नाटक के उपरांत मुख्यातिथि का प्रेरक भाषण हुआ जिसमें मुख्यातिथि आदरणीय रवींद्र तलवार ने अपने संदेश ने डीएवी के महत्त्व और यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्थान भारत का शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा निजी संस्थान है । इस संस्थान का एक मात्र उद्देश्य विद्यार्थियों का सम्पूर्ण विकास करना और विद्यार्थियों को अनुशासन प्रिय बनाकर उन्हें उनकी मंज़िल की ओर पहुंचना है। इस दिशा में डीएवी मंडी प्रधानाचार्य के. एस. गुलेरिया के नेतृत्व में हर दिशा में आगे निकलता जा रहा है। उन्होंने विद्यालय द्वारा वार्षिक समारोह में दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की और रामायण जैसे आदि काव्य को यहां प्रस्तुत कर यह सिद्ध कर दिया कि विद्यालय विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास और उनमें नैतिक मूल्यों को स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। मुख्यातिथि के अभिप्रेरक संबोधन के उपरांत उनके कर कमलों द्वारा शैक्षणिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें कक्षा सत्र 2023- 24 में बारहवीं के विद्यार्थियों में मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स और आर्ट्स में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में ध्रुव शर्मा, जानवी, ऐशन्या, अंकिता, जप्पनजोत सिंह बेदी, अक्षरा, शिवम्, मानव, श्रृंगारिका, सगम, हर्षद, समृद्धिका, मनत कौर, रौनक, अंशुल, दिवेनी अरोड़ा, दक्षदीप, सक्षम, मालविका, तितिक्षा, लव्या कपूर, ब्रह्मप्रीत को तथा सत्र 2023-24 के दसवीं के विद्यार्थियों में पल्लवी ठाकुर, कार्तिका, नंदिनी, भव्य मल्होत्रा, रिया सूद, तन्मय, नमन, ऋषिका, जिया ठाकुर, तंजील, आदित्य, चारवी, आदर्श पाल सिंह, इप्शिता, किंजल, श्रीया, अविरल शर्मा, दक्ष कपूर, आर्यन, रिदिमा, क्षितिज, ऐशान्यां, शताक्षी, भास्कर, वंशिका, प्रणन्या, प्रजन्य, शौर्य, कुलराज, रत्न सिंह गुलाटी, मन्नत शर्मा, नमन कुमार, रितुल, प्रत्यूष, अक्षांत ठाकुर, तुषार, अभय, विशाल, आर्यन पंडित, कनन चौहान, शौर्य ठाकुर, क्षितिज शर्मा, सुजल ठाकुर, अध्यात्म शर्मा, आर्जव, प्रांशुल, काशवी, मेघन, विशाल, सानवी श्रेय, आर्यन गुप्ता, इशांत पटियाल, माही कश्यप, अवनी मिन्हास, किंजल, अर्श ठाकुर, रिद्धवन अरोड़ा, वैष्णवी, शौर्य प्रताप ठाकुर, तुमुरु दिवीषा आदि सभी विद्यार्थियों को बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त आई.आई.टी.जेईई मेन रैंक होल्डर्स 2024 में शिवन गोयल, मनन गुप्ता, अस्मित, हर्षिता, अर्श और समृद्धिका को तथा नीट रैंक होल्डर्स 2024 में अंकिता, ध्रुव, ऐशान्या, जानवी, रोमिल, सेजल, और निशांत भारद्वाज तथा आई.सी.ए.आई. 2024 में शौर्य शर्मा और सिद्धार्थ, स्टेट लेवल क्विज में शिवम् और ध्रुव शर्मा तथा नेशनल लेवल स्पोर्ट्स अचीवर्स में बास्केटबॉल के काशवी, बॉक्सिंग के ए. एस. रंजन और अनिकेत, ताइक्वांडो के यशस्वी ठाकुर, अंशिता लुसाई और दर्शिता, कराटे के गुणवंश और पेनकेक सिलेट के आर्ष वैद्य आदि उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 82 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के उपरांत मुख्यतिथि द्वारा विद्यालय पत्रिका का विमोचन किया गया। पत्रिका विमोचन के पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया और अंतिम प्रस्तुति फेस्टिवल डांस के पश्चात मंच संचालक मैडम नेहा मल्होत्रा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तदोपरांत शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2024 के शुभ अवसर पर मुख्यातिथि आदरणीय रवींद्र तलवार, गणमान्य अतिथियों में मैडम ललिता तलवार, मैडम वंदना गुलेरिया, विद्यालय प्रबंधक जी. के भटनागर, ए.आर.ओ एच.पी जोन एफ नमित शर्मा, प्रधानाचार्य व ए.आर.ओ. एच.पी जोन सी आदरणीय के. एस. गुलेरिया, जिला भाषा अधिकारी मैडम प्रोमिला गुलेरिया, आचार्य वेद मित्र शास्त्री, डीएवी जोन सी के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, सहित अन्य विशेष व्यक्तित्व, अध्यापक, अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद रहे ।