हिमाचल प्रदेश की व्यवस्था परिवर्तन करने वाली मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार के दो वर्षों के सफलतम कार्यकाल के जश्न के खिलाफ विपक्ष हो हल्ला कर है।
जिला कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा प्रेस नोट जारी नेताप्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में आज सोमवार को मंडी में भाजपा द्वारा आयोजित प्रदर्शन महज हो हल्ला और मात्र औपचारिकता निभाना तक ही रह गया है । उन्होंने कहा है कि भाजपा बताए कि क्या ये प्रदर्शन कर्मचारियों की ओपीस बहाली के खिलाफ था या महिलाओं को 1500 देने के खिलाफ है या दूध पर न्यूनतम मूल्य बढ़ाने के खिलाफ है या शिक्षा को सुदृढ़ करने के खिलाफ है या अनाथ बच्चों को राज्य के बच्चों का दर्जा देने के खिलाफ था ।
उन्होंने कहा कि या फिर आपदा में प्रभावित लोगों को मुआवजा बढ़ाने के खिलाफ था ।नेता प्रतिपक्ष को आम जनता के समक्ष अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए कि क्या भाजपा कर्मचारियों की पेंशन को सत्ता में आने के बाद बंद करेगी जैसे अन्य राज्यों में भी भाजपा सत्ता में आने के बाद कर चुकी है।
जबकि वास्तविकता ये है की भाजपा तर्कों व तथ्यों के बजाए महज हो हल्ला करने में मशगूल है । उन्होंने यह भी कहा कि भाजपाई सत्ता के बाहर छटपटा गए हैं ।
जबकि सुक्खू सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन कर प्रदेश को आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर किया हुआ है ।
हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहाँ दूध, गेहूं और मक्की पर एमसपी का समर्थन मूल्य निर्धारित कर चुका है। हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य बना जहाँ एक माह में दो दो बार वेतन दिया गया ।