मुख्यमंत्री दौरे की तैयारी का पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने लिया जायजा

***मुख्यमंत्री सरदार पटेल विश्वविद्यालय के क्लस्टर विश्वविद्यालय जी. डी.सी. नारला के भवन का करेंगे उद्घाटन

*** सिविल अस्पताल पधर में विशाल जनसभा से पूर्व विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और करोड़ों रुपए की रखेंगे आधारशिला

सुभाष ठाकुर*******

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी जिले की द्रंग विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्रंग के दिवसीय इस दौरे से मंडी जिला से कांग्रेस की मजबूती को ध्यान में रख देखा जा रहा है।

 मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पण्डोह दौरे के दौरान भी पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह को अपने संबोधन में कहा था कि ठाकुर कौल सिंह हमारे अध्यक्ष हैं। क्या पधर के एक दिवसीय दौरे पर भी मुख्यमंत्री मंडी जिले की बेहतरी के लिए पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह को लेकर कोई इशारा करेंगे या संगठन में ब्लॉक और जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर अपनी खामोशी बना कर रखेंगे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पिछले दो दिनों से वायरल के कारण अस्वस्थ चल रहे थे , बीते सोमवार को अपने सभी कार्यक्रमों को भी स्थगित करना पड़ा था। लेकिन मंगलवार से अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए विभागीय मीटिंगों में शामिल रहे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
14 फरवरी शुक्रवार को अनाडेल हेलीपैड शिमला से सुबह 11:00 बजे हैलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और 11:20 सुबह जीडीसी नारला ग्राउंड पर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नारला डिग्री कॉलेज ग्राउंग पहुंच कर सबसे पहले सरदार पटेल विश्वविद्यालय के नव निर्मित क्लस्टर भवन का उद्घाटन करेंगे ।
सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कलस्टर भवन का उद्घाटन करने के उपरांत 11: 45 बजे
सड़क मार्ग से चलेंगे और 12:00 बजे पधर सिविल अस्पताल पहुंच कर करोड़ों रुपए से निर्मित योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की आधार शिलाएं रखेंगे।
मुख्यमंत्री के एक दिवसीय दौरे को लेकर पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने मंगलवार को पधर में जिला प्रशासन अधिकारी, पधर एसडीएम तथा अन्य विभागीय अधिकारियों की मीटिंग भी ली ।
पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह मुख्यमंत्री दौरे को लेकर खुद व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे और पधर सिविल अस्पताल का दौरा कर मरीजों का कुशल क्षेम भी जाना।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पधर की जनसभा के बाद 1:45 दोपहर पर सड़क मार्ग से 2 बजे जलशक्ति विश्राम गृह पधर में लगभग 1 घंटे तक बैठेंगे ।

पधर रेस्ट हाउस से 3 बजे नारला डिग्री कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना होंगे और शिमला 3:45 शाम को शिमला के लिए उड़ान भरेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा शुरू होने लगी है कि द्रंग विधानसभा की दुर्गम चौहार घाटी की सड़कों के पक्के करने की आशाएं बंध चुकी है। यही नहीं क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर भी विभागों के अधिकारियों में सतर्कता देखने को मिलेगी।
पधर के लोकनिर्माण तथा जल शक्ति विभाग के उपमंडलों में कार्य करने वाले ठेकेदारों की लंबित देनदारी पर भी मुख्यमंत्री के दौरे से आशाएं बंधी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *