कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेंद्र ने की केस दर्ज करने की मांग
अमर ज्वाला //मंडी
लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत द्वारा विभिन्न मंचों पर कांग्रेस पर अभद्र बयानबाजी कर द्रंग हल्के के टकोली सब्जी मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए बोली कि कांग्रेस नेता सभी नीच हैं।
यही नहीं दूसरी जनसभा में कंगना ने कांग्रेस के सभी नेता चोर हैं अब मामला पुलिस के पास जा पहुंचा है। विभिन्न मंचों में कांग्रेस को
चोर कहने, आपत्तिजनक बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र शर्मा ने उपायुक्त मंडी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी से शिकायत की है। उन्होंने एएसपी को शिकायत की प्रति सौंपते हुए भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। चुनाव आयोग से भी कंगना की चुनावी जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
देवेंद्र ने बताया कि लोकतंत्र के महाकुंभ में जनता के मुद्दे छोड़कर कंगना व्यक्तिगत लांछन लगाने से पीछे नहीं हट रहीं। अब उन्होंने विभिन्न मंचों से कांग्रेस को चोर बोला है। ऐसी बयानबाजी हिमाचल में ‘पहले कभी नहीं हुई, लेकिन मुंबई से आकर कंगना अनर्गल बयानबाजी कर यहां का माहौल खराब करने में जुटी हैं। ऐसे में कंगना के खिलाफ धारा 499 व 500 के तहत केस दर्ज किया जाए। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच पड़ताल की जाएगी।
कांग्रेस नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी इन्हीं धाराओं के साथ मामला दर्ज हुआ था तो न्यायालय द्वारा दो साल की सजा सुना डाली थी, सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता लोकसभा में बहाल हो पाई थी ।