अमर ज्वाला // कुल्लू
जिला कुल्लू के खंड विकास कार्यालय, बंजार में महिला उद्यमियों के लिए फंडिंग एवं नेटवर्किंग मीट का आयोजन
जिला उद्योग केंद्र, कुल्लू द्वारा खंड विकास कार्यालय, बंजार में एक दिवसीय फंडिंग एवं नेटवर्किंग मीट तथा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम NITCON Limited के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें जिले की लगभग 110 महिला उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। यह कार्यक्रम उद्योग विभाग की पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी (BDO), मोहित सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को वित्तीय सहायता से संबंधित जानकारी प्रदान करना, विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराना, तथा उन्हें उपयुक्त विपणन (मार्केटिंग) प्लेटफॉर्म से जोड़ने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।
यह कार्यक्रम रैम्प परियोजना के घटक–7 ‘सोशल इंक्लूजन’ के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों की वित्तीय पहुँच को सुदृढ़ करना, उन्हें सरकारी योजनाओं से प्रभावी रूप से जोड़ना तथा स्थायी आजीविका एवं बाजार संपर्क सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के माध्यम से महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त, व्यावहारिक एवं सार्थक पहल की गई। इस फंडिंग एवं नेटवर्किंग मीट एवं ईएपी सत्र में महिला उद्यमियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों के उत्साह, सहभागिता एवं सीखने की प्रवृत्ति में जिज्ञासा थी , जो उनके आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने के दृढ़ संकल्प को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बैंकिंग सुविधाओं, ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया, विभिन्न सरकारी सब्सिडी एवं प्रोत्साहन योजनाओं, बीमा योजनाओं, उद्यम (Udyam) पंजीकरण, तथा डिजिटल एवं ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रियाओं से संबंधित विस्तृत, व्यवहारिक एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें आरसेटी, कुल्लू से विनोद शर्मा, एलडीएम कार्यालय से तारा चंद, प्रबंधक पीएनबी, बंजार, ग्रामीण विकास विभाग/एनआरएलएम से मिशन एक्जीक्यूटिव श्रीमती मोनिका, मनोहर लाल (ईएपी मास्टर ट्रेनर), उदय गोगरा, निदेशक डी.टी.वी.टी.आई. स्किल्स एनजीओ, बंजार, तथा उद्योग विभाग के परियोजना स्टाफ—श्रीमती प्रिया एवं श्री दिव्य प्रकाश उपस्थित रहे।
