मंडी। नगर निगम के तल्याहड़ वार्ड के लोगों ने उपायुक्त मंडी से परीसीमन में इस वार्ड को नगर निगम से बाहर करने की मांग की है। स्थानीय वासियों विकास गुलेरिया, सुचेत गुलेरिया, भूपेन्द्र सिंह और तेज भान सिंह आदि के प्रतिनिधिमंडल ने अधिवक्ता मनीष कुमार कटोच की अगुवाई में उपायुक्त मंडी को एक ज्ञापन सौंपते हुए परीसीमन पर अपनी आपत्ती देकर वार्ड को नगर निगम से बाहर करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार उन्होंने नगर निगम बनने के बाद से अनेकों बार प्रदेश सरकार से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले तल्याहड़ वार्ड को ग्राम पंचायत तल्याहड़ में रहने दिया जाए। ग्रामवासियों का कहना है कि इस ग्रामीण क्षेत्र की आमदनी शहरी इलाकों से बहुत कम है। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार तल्याहड़, पंजेहटी, दो अंब और त्वामड़ा ग्रामिण क्षेत्र होने के कारण यहां के लोग ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर निर्भर हैं। लेकिन नगर निगम में शामिल हो जाने पर उन्हें अनेकों प्रकार के करों को देना पडेगा। जो उनकी खेती बाडी, पशु-पालन पर आधारित अर्थव्यवस्था से संभव नहीं है। ऐसे में इस परीसीमन में इन क्षेत्रों को नगर निगम से हटा कर ग्राम पंचायत तल्याहड़ का पुर्नगठन किया जाए।
Related Posts

सहायक सूचना अधिकारी बीरी सिंह सेवानिवृत्त
- admin
- October 31, 2023
- 0