जोनल अस्पताल मंडी में हिमालयन ब्लड डोनर्स संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सीनियर लैब टेक्नीशियन अमर जीत शर्मा ने 55वीं बार रक्तदान कर एक मिसाल पेश की।
*रक्तदान महादान है*
अमर जीत शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने बताया कि वे 55 बार रक्तदान कर चुके हैं और उन्हें समाज सेवा करने में सकून मिलता है।
*स्वयं भी लगाए रक्तदान कैंप*
अमर जीत शर्मा ने स्वयं भी 14 रक्तदान कैंप लगाए हैं और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है और कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 18 से 65 वर्ष की आयु तक रक्तदान कर सकता है।
*लोगों से अपील*
अमर जीत शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे रक्तदान के इस पुण्य कार्य में आगे आएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।
*सम्मानित किए जा चुके हैं*
अमर जीत शर्मा को उनके इस पुण्य कार्य के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री राजीव विंदल और स्थानीय विधायक अनिल शर्मा द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
*हिमालयन ब्लड डोनर्स संस्था का आभार*
अमर जीत शर्मा ने हिमालयन ब्लड डोनर्स संस्था का आभार व्यक्त किया है, जो समय-समय पर इस तरह के पुण्य कार्य करती है। जिला प्रोग्राम अधिकारी डॉ अरिदम रॉय ने भी अमर जीत शर्मा को उनके पुण्य कार्य के लिए बधाई दी है।