क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी की सरकारी लैब में फिर से होने लगेंगे सीबीसी से जुड़े टेस्ट,

सदर विधायक अनिल शर्मा ने जनता को समर्पित की तीन मशीनें।

  1. क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी में 40 लाख रूपये की तीन मशीनें जिस में वायो कैमिस्ट्री एनालाईजर, हिमेटोलोजी एनालाईजर और इलैक्ट्रोलाईट एनालाईजर ट्रांस एशिया कम्पनी के द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी को आज प्रदान की गई। जिसको आज विधिवत रुप से सदर विधायक अनिल शर्मा द्वारा जनता को समर्पित किया गया।

    इस मशीनों की अस्पताल को बहुत आवश्यकता थी। अस्पताल में पहले से जो टेस्ट के लिए मशीन थी वह बहुत पुरानी थी तथा सैल काऊण्टर मशीन तो मुरम्मत के काबिल भी नहीं थी। सी. बी. सी टेस्ट लगभग एक वर्ष से इस अस्पताल की सरकारी लैब में नहीं हो रहे थे। स्थानीय विधायक को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने कारपोरेट सोशल रिशपान्सिबिलिटी का ( सीएसआर) के तहत कम्पनी से आग्रह किया और कंपनी द्वारा ये तीनों मशीने अस्पताल को प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के लगने से आम जनता को सुविधा होगी।उन्होंने इसके लिए कंपनी के प्रबंधन अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेन्द्र भारद्वाज, वरिष्ठ चिकित्सा अधिक्षक डा. डी. एस. वर्मा, ट्रांस एशिया कम्पनी के रिजनल मैनेजर शिव देव जी, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ मण्डी इकाई के प्रधान अमरजीत शर्मा सहित अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *