पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने नवाजे मेधावी,स्वेच्छा से स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु दिए ग्यारह हजार
अमर ज्वाला // सुंदरनगर।
गोल्डविन इंटरनेशनल पब्लिक पब्लिक स्कूल डैहर में रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।वार्षिक समारोह में मुख्यतिथि पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने शिरकत की।मुख्यतिथि का सालाना समारोह में पधारने पर स्कूल के चेयरमैन राज सोनी, प्राधानाचार्य पवना सोनी ,स्टाफ सदस्यों ,स्कूल प्रबंधन समिति के ,विद्यार्थियों व अभिभावकों ने भव्य स्वागत किया गया।
वार्षिक समारोह में स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा हिमाचली,पंजाबी,पहाड़ी और बॉलीवुड गानों पर एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां देते हुए धूमधाम से मनाया गया।
।मुख्यतिथि द्वारा माँ सरस्वती की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए जीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।गोल्डविन स्कूल के प्रधानाचार्य पवना सोनी,चैयरमैन राज सोनी ने मुख्यतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इसके साथ साथ कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशेष मेहमानो को भी स्कूल प्रबंधन की ओर से स्मृति भेंट कर सम्मानित किया गया। गोल्डविन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पहाड़ी,पंजाबी,हिंदी व बॉलीवुड गानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देते हुए समा बाँधा।वही पर पहाड़ी नाटी बिमला तेरे होटले,इंहा बड़ियां जो तुड़का लाया ओ ठेकेदारनिये,रोहड़ू जाना मेरी अमिये,पिंक पलाजो पर धमेकदार नाटी की प्रस्तुति देते हुए पूरे पंडाल में बैठे दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम के अंत मे मुख्यतिथि ने अपने कर कमलों से सालभर विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
अपने संबोधन में मुख्यतिथि सोहन लाल ठाकुर ने स्कूल के चैयरमैन राज सोनी, प्रधानाचार्य पवना सोनी ,स्टाफ,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,विद्यार्थियों व अभिभावकों को सालाना समारोह के सफल आयोजन पर अपनी ओर से बधाई दी।उन्होनें कहा के बच्चों की मेहनत की झलक एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों में साफ साफ झलक रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू के कुशल नेतृत्व में शिक्षा के ढांचे को और ज्यादा बेहतर के सदृढ़ बनाने हेतु कार्य कर रही है।बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार वचनबद्ध है।शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में कार्य करते हुए प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य कर रहे है।उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को जीवन मे लक्ष्य निर्धारण के साथ उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए उसे पाने की बात कही।मुख्यतिथि ने
स्वेच्छा से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु स्कूल प्रबंधन को ग्यारह हजार रुपए की राशि भेंट की।