मॉनसून सीजन पर प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए अपने-अपने स्तर पर सभी विभाग तैयारियां सुनिश्चित करें- एसडीएम गोहर*

 

  • *14 जून को बाहवा ,दाण गांव में भूस्खलन जैसी स्थिति पर, मॉक ड्रिल का होगा अभ्यास*
  • अमर ज्वाला //मंडी

*12 जून 2024 गोहर;* आगामी मानसून को देखते हुए उपमंडल स्तर पर मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए निर्धारित कार्य योजना अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में उपमंडल अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम गोहर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर बैकअप प्लान ,मशीनरी व्यवस्था, मानव संसाधन, की प्लानिंग का ब्यौरा बनाकर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रस्तुत करें तथा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर एक नोडल ऑफिसर भी नियुक्त करें ताकि आपदा के समय रिस्पांस टीम कोई बाधा उत्पन्न ना हो तथा एसडीम कार्यालय के द्वारा बनाए गए सब डिविजनल आपदा प्रबंधन व्हाट्सएप ग्रुप में अपने-अपने फील्ड के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को जोड़ें ताकि आपदा के समय में किसी भी प्रकार की सूचना को ग्रुप में शेयर करें ताकि राहत कार्य को कम से कम समय में शुरू किया जा सके।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों मानसून के दौरान अवरुद्ध सड़कों को खोलने व वाहनों की आवाजाही के लिए चिन्हित मार्गो चैलचौक से पंण्डोह मार्ग, चैलचौक से देवीदढ़ मार्ग, चैलचौक से रोहण्डा मार्ग ,चैलचौक से थुनाग मार्ग पर जेसीबी तैनात करें। तथा चिन्हित पुलों व सड़कों की मरम्मत व जल निकासी का निर्माण करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा जल शक्ति अधिकारियों को निर्देश देते हुए बरसात के दौरान पानी के सोर्स पर साफ सफाई सुनिश्चित करें ताकि लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हों और इलेक्ट्रिसिटी विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि उप मंडल स्तर के सभी सबस्टेशन पर बैकअप बिजली के पोल, बिजली के तार की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि बरसात के दौरान होने बिजली की सप्लाई में होने वाले कट को कम से कम समय में सुधारा जा सके और लोगों को बिजली उपलब्ध करवाई जाए तथा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की बरसात के दौरान उभरते वाली प्रमुख बीमारियों के दवाइयां की व्यवस्था तथा एक एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध हों खाद्य आपूर्ति विभाग को मानसून को देखते हुए खाद्यान्न गोदाम में दो से तीन महीने का खाद्यान्न स्टॉक जमा करने के निर्देश दिए गए तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आपदा के दौरान आश्रय स्थलों की जरूरत पड़ने पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की शाखा महाविद्यालय बासा की बिल्डिंग तथा महाविद्यालय बासा के गर्ल्स हॉस्टल को चिन्हित किया गया है तथा इसमें सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हों तथा बरसात के दौरान तथा आपदा के समय पुलिस होमगार्ड व फायर ब्रिगेड संगठनों को हमेशा अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए तथा चिन्हित मार्गो में मानसून के दौरान उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए ।

बैठक में मानसून से पहले बाढ़, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उपमंडल स्तर पर 14 जून को बाहवा दाण गांव में भूस्खलन पर मॉक ड्रिल की जाएगी ताकि इस तरह की आपदा के दौरान प्रशासन के द्वारा प्लान के हिसाब से कार्य किया जा सके और संबंधित अधिकारी ,कर्मचारी व रिस्पांस टीम के सामने आपदा के दौरान आने वाली समस्याओं व बाधाओं से किस तरीके से निपटना है ताकि आपदा से हुए जान माल की क्षति को किस तरह से कम से कम किया जा सके और उसका भी अभ्यास हो सके ।

बैठक में तहसीलदार संतराम ,बीडीओ सुरजीत मेहता व उपमंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *