डीएवी सीपीएस मंडी में धूम धाम से मनाई महर्षि दयानंद की जयंती

डीएवी सीपीएस मंडी में हवन कर मंत्रों का उच्चारण पूर्णाहुति भी दी

अमर ज्वाला //मंडी

12 फरवरी बीते  मंगलवार को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी द्वारा महर्षि दयानंद जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई।

महर्षि दयानंद की जयंती हर वर्ष 12 फरवरी को मनाई जाती है। महर्षि  की जयंती के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों की बेहतरीन परीक्षाओं के लिए गुड लक हवन करवाया गया।

हवन में प्रधानाचार्य, अध्यापक व कक्षा आठवीं. दसवीं और बारहवीं सहित सभी विद्यार्थी सम्मिलित हुए। वेद मित्र शास्त्री द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण से समस्त प्रांगण गुंजायमान हो गया।

हवन की पूर्णाहुति द्वारा ईश्वर से विश्व कल्याण की कमाना कर स्कूल के विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया।  पूजा और हवन पूर्णाहुति  उपरांत विद्यार्थियों द्वारा मंत्र उच्चारण प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आर्य समाज के नियम. श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी है।

प्रधानाचार्य के एस गुलेरिया  ने इस शुभ अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि युग पुरुष महर्षि दयानंद सरस्वती भारत के महान पुरुष रहे हैं , जिन्होंने समाज में फैली कुप्रथाओं का अंत कर हमें बेहतरीन भारत प्रदान किया। उन्होंने यह भी कहा कि डीएवी संस्थान महर्षि के दिखाए गए मार्ग पर चलता है। अतः हमें महर्षि के विचारों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि हमारा देश हर क्षेत्र में आगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *