रविवार समय करीब 2.30 बजे दिन एक कार (टैक्सी) न. HR45 E 4591 जिसमें चालक सहित 03 व्यक्ति सवार थे जो मनाली से दिल्ली जा रहे थे । जैसे ही उपरोक्त कार 4 मील के पास पहुंची तो पहाड़ से पत्थर अचानक गाडी पर गिरे तथा गाडी सवार लोगों को चोटें आई जिन्हें इलाज के लिए जोनल अस्पताल मण्डी ले जाया गया जहां पर गाड़ी मे सवार प्रिया यादव पत्नी श्री चंचल यादव निवासी सेक्टर 106 रोड़ पाली नई मुम्बई उम्र 30 साल की मृत्यु हो गई तथा गाडी चालक शिव सिंह पुत्र श्री जय सिंह निवासी बसंत बिहार जिला करनाल हरियाणा को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है । मृतका प्रिया यादव के पति चंचल यादव को साधारण चोटें आई हैं । इस संदर्भ मे पुलिस थाना सदर मण्डी मे अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग मे आगामी अन्वेषण जारी है ।
कुल्लू मनाली रोड पर अचानक गाडी पर गिरे पत्थर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
