मंडी सदर एसडीएम ओमकांत ठाकुर पर खनन माफिया ने किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

अमर ज्वाला //मंडी

मंडी सदर एसडीएम पर खनन माफिया ने हमला कर एसडीएम के दो दांत तोड़ने की सूचना प्राप्त हुई है।

मंडी सदर एसडीएम ओमकांत ठाकुर खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए चलान पर निकले हुए थे । मंडी विंद्रावाणी के पास एक लेवर जिसका नाम हीरा राम सपुत्र नरोतम राम ने एसडीएम पर हमला कर एक दांत तोड़ दिया है और दूसरा दांत भी हिला हिला हुआ है । आरोपी को गिरफ्तार किया हुआ है और मामले की तहकीकात की जा रही है।

बताया जा रहा है कि एसडीएम बिन्द्रावाणी में खनन माफियों के चालान करने के लिए निकले हुए थे।

खनन माफिया की लेवर हीरा राम सपुत्र नरोतम राम नाम के व्यक्ति द्वारा एसडीएम पर हमला करने की जानकारी प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार हमलावर ने एसडीएम पर जोरदार हमला किया हुआ है।

मंडी अस्पताल में एसडीएम का उपचार चल रहा है। विडंबना यह है कि शहर के नजदीक खनन माफियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि किसी भी कानून के नियमों का कोई खौफ नहीं।

बॉक्स

एसपी साक्षी वर्मा से बात हुई तो उन्होंने कहा कि प्रथम दृश्य जांच में पाया कि जिस व्यक्ति ने एसडीएम पर हमला किया हुआ है वह अवैध खनन कार्य में शामिल नहीं बल्कि शराब पीकर कहीं से वहां पर पहुंचा और एसडीएम से उलझ पड़ा। एसपी ने यह भी कहा कि मामले की जांच अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *