लोक लेखा समिति ने बजट तैयार करने की प्रक्रियाओं का अध्ययन किया
अमर ज्वाला //शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा, लोक लेखा समिति के कार्यकारी सभापति विधायक संजय रत्तन, सदस्य उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक इंद्र सिंह गांधी, कमलेश ठाकुर, मलेन्द्र राजन, डॉ. जनक राज और कैप्टन रणजीत सिंह ने राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में देश और विभिन्न प्रदेशों में बजट तैयार करने से संबंधित प्रक्रियाओं का अध्ययन किया।
इस अवसर पर लोक लेखा समिति के अधिकारी राजेंद्र ठाकुर और विधानसभा के रिपोर्टर भी उपस्थित रहे।
लोक लेखा समिति ने शिरडी साईं बाबा के दरबार में दर्शन भी किए और मंदिर ट्रस्ट द्वारा किए गए विभिन्न प्रबंधों की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कार्यप्रणाली का अध्ययन भी किया।