सुभाष ठाकुर*******
मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत हमेशा अपने सनसनी बयानों से सुर्खियां बटोरती रही है ।
कंगना रनौत मंडी में दिशा कमेटी के गठन के बाद विधायकों ,जिला प्रशासन तथा दिशा कमेटी के सदस्यों के साथ पहली मीटिंग के लिए लंबे समय बाद मंडी पहुंची हुई थी।
कंगना रनौत ने दिशा कमेटी की मीटिंग में केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत परियोजनाओं पर चर्चा की , उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं पर जिला प्रशासन का ध्यान केंद्रित कर प्रोजेक्टों की समीक्षा की गई।
कंगना रनौत को मिडिया ने जब विद्युत बिल की अदायगी न करने पर सवाल किया तो कंगना ने विद्युत विभाग के एम डी से उनके घर मीटर के द्वारा खर्च की गई विद्युत का डाटा मांग डाला। बोली कि जिस घर का बिल 5500 रुपए आता था उसका बिल 70 हजार कैसे आया ? यह आरोप सांसद कंगना रनौत ने प्रदेश सरकार पर लगा कर प्रदेश की जनता से मीडिया में बयान जारी कर सहानुभूति बटोरने का प्रयास उल्टा पडता दिखाई देने लगा है।
प्रदेश सरकार के विद्युत विभाग ने कंगना रनौत के घर के बिल का डेटा निकाल कर सोशल मीडिया में जारी कर कंगना रनौत को घेरा हुआ है।
विद्युत बोर्ड ने उपभोक्ता आईडी संख्या के साथ जारी कर दिखाया हुआ है कि किस माह में कितनी यूनिट विद्युत की उस मीटर ने खपत की हुई है। Name of Consumer: Ms Kangna Ranaut Customer ID: 100000838073 Connected Load: 94.816 kW Supply Voltage: 11 kV
सांसद कंगना रनौत ने प्रदेश सरकार से उनकी विद्युत मीटर में कितनी विद्युत खपत हुई है तो सरकार ने भी उपरोक्त उपभोक्ता आईडी का पिछले लगभग सवा साल का पूरा खाका निकाल कर सोशल मीडिया में जारी कर डाला है जिसमें सांसद के घर हर माह हजारों रुपए का बिल दिखाया गया है मीडिया में आकर बयान जारी कर घर के विद्युत मीटर के बिल अदायगी न होने कारण प्रदेश सरकार पर आरोप लगा चुकी है कि उन्हें भारीभरकम बिल थोंपा जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा जारी किया हुआ डाटा में सासंद को हजारों रुपए का बिल अदायगी करनी हुई बताई हुई है।