1अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी किन्नर कैलाश यात्रा किन्नर कैलाश यात्रा की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा 1 अगस्त से 26 अगस्त तक की जाएगी। बता दें कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में किन्नर कैलाश यात्रा को लेकर बैठक बुलाई गई थी। बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी के अलावा पूर्वनी, तांगलिंग पवारी के पंचायत प्रधानों के सहित स्थानीय कमेटियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया व लम्बी चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष से किन्नर कैलाश की यात्रा तांगलिंग मार्ग के अलावा पूर्वनी मार्ग से भी शुरू की जाएगी ताकि शिव भक्तों को कैलाश दर्शन के दौरान आने जाने में सुगमता रहे। जिला पर्यटन अधिकारी एवं एस.डी.एम. कल्पा डॉ.शशांक गुप्ता ने बताया कि औपचारिक रूप से 1अगस्त से 26 आगत तक शुरू की जा रही किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान फॉरेस्ट , पुलिस सहित होमगार्ड के जवानों की तैनाती के अलावा मेडिकल की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी तरह यात्रा के दौरान खुलने वाले ढाबों में भी खाने आदि के रेट निर्धारित किए जाएंगे ताकि कोई मनमाने तरीके के खाद्य वस्तुओं के दाम न वसूल सके। इसी तरह यात्रा वाले दोनों रूटो पर सफाई व्यवस्था का कार्य भी बी.डी.ओ. कल्पा की देख रेख में चलेगा ताकि सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा सके। बाइट. एसडीएम कल्पा मेजर शशांक गुप्ता।
Related Posts

शारीरिक कसरत से कहीं ज्यादा एक गहन दर्शन है योगः शुक्ल
- admin
- June 22, 2024
- 0
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया
- admin
- December 17, 2023
- 0

वन संरक्षण को रोजगार से जोड़ रही सरकार: मुख्यमंत्री
- admin
- April 5, 2025
- 0