कल दोपहर 12 से 01 बजे के बीच चलेगा हैश टैग नाम जांचो सोशल मीडिया अभियान
अमर ज्वाला //दिल्ली
राज्य में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कल सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप को प्रदर्शित किया जाएगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने लोगों से 25 जुलाई को सुबह अपने मतदान केंद्र जाकर अपना नाम इस ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में चेक करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोई विसंगति हो तो तत्काल अपने बीएलओ को इसकी सूचना दें ताकि सुधार हो सके। सीईओ ने बताया कि लोग चाहें तो घर बैठे ही निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से भी अपना नाम जांच सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के बीच नाम जांचने को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कल दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच हैश टैग नाम जाँचो सोशल मीडिया अभियान चलाया जाएगा।