140 करोड़ वाले भारत में 81.35 करोड़ लोगों को केंद्र सरकार मुफ्त वांट रही राशन वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ ?

140 करोड़ वाले भारत में 81.35 करोड़ लोगों को केंद्र सरकार मुफ्त वांट रही राशन

वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ ?
सुभाष ठाकुर*******
केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों तक बीजेपी के नेता पंचायतों में दस्तक देने का आज गुरुवार को शुभारंभ कर दिया है।
यात्रा के माध्यम से बीजेपी नेता पंचायतों में दस्तक दे कर देश की आम जनता को विकसित भारत के प्रचार में जुट गई हैं ।
केंद्र की मोदी सरकार उसी विकसित भारत में सरकार की एक योजना के माध्यम से 81.35 करोड़ लोगों मुफ्त राशन वांट रही है।
केंद्र की बीजेपी सरकार एक तरफ विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम से देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश विकसित हुआ है जिसके तहत 81.35 करोड़ लोगों को पांच वर्षों तक मुफ्त राशन आवंटित किया जाएगा। देश की कुल जनसंख्या 140 करोड़ लोगों की प्रधानमंत्री से लेकर तमाम देश के मंत्री और नेता लोग अपने संबोधन में अपने वक्तव्य जारी करते रहे हैं उसी 140 करोड़ जनसंख्या में से 81.35 करोड़ लोगों को आज भी मुफ्त राशन आवंटित करना पड़ रहा हो वह कैसे विकसित भारत की संज्ञा में आ गया ?
बीजेपी की दोहरी नीतियों पर देश का बुद्धिजीवी वर्ग कई सवाल उठने लगा हुआ ।
मुफ्त राशन आवंटन योजना की दोहरीnनीति से लोगों को लोकसभा चुनावों में ध्यान भटकाने के सिवाय कुछ नहीं दिखाई देता है ।
केंद्र की एनडीए सरकार यह भी बताएं कि भारत विकसित हुआ है तो फिर 140 करोड़ जनसंख्या वाले देश में 80.35 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन क्यों देना पड़ रहा है।
विकसित भारत की संकल्प यात्राओं से बीजेपी लोकसभा चुनावों से पहले देश की जनता को यह भी बताना होगा कि देश विकसित हुआ है तो फिर 81.35 करोड़ वो लोग कौन है कहां से लाए हुए हैं किस देश के नागरिकों को भारत में मुफ्त राशन आवंटित करना पड़ रहा है ।
81.35 करोड़ लोग जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा आने वाले आगामी पांच सालों तक मुफ्त राशन देने की घोषणा केंद्र सरकार कर चुकी है तो फिर देश की जनता को विकसित भारत की संकल्प यात्रा में देश की आमजनता को भी बताना चाहिए कि देश को विकसित करने के लिए राजनीति से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दलों को संगठित को कर देश हित के लिए कड़े और उचित फैसले लेने होंगे ताकि देश दुनियां के अन्य देशों के मुकाबले आर्थिकी, शिक्षित, स्वस्थ और संकल्पित बन कर दुनियां के अन्य देश भारत की दृढ़ता का परिचय अपने अपने राष्ट्र निर्माण के लिए देते रहे। लेकिन चुनावी अखाड़ों के लिए देश की जनता को मात्र दोहरी नीतियों में वोट बैंक के लिए भ्रमित करने के लिए संकल्प लेते रहेंगे तो राष्ट्र निर्माण के लिए यह बेहतर नीति किसी भी राजनीतिक दलों के लिए नही होगी।देश संकल्प लेकर आगे बढ़ाना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *