भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी हिमाचल भाजपा को गुटबाजी की हवा

*** हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में निर्मित कार्यालय की पटिक्का से सांसद अनुराग ठाकुर का नाम गायब

   *** आधारशिलाओं से नाम गायब हो सकता है ,जनता के दिलों में धड़क रहा उसका क्या करोगे ?

सुभाष ठाकुर*******

दिल्ली में 27 वर्षों के बाद सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह जिला बिलासपुर में दिवसीय पर पहुंच कर अपने ही गृह राज्य में अपनी पार्टी को गुटबाजी के तूफान में खड़ा कर चुके हैं।

   भापजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने गृह जिले बिलासपुर में पिछले दिन पहुंच कर उनका पार्टी नेताओं और समर्थकों ने जबली में जोरदार स्वागत किया  । 

 जेपी नड्डा ने अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंच कर  भाजपा कार्यालय दीप कमल की आधारशीला रखी। जिससे पार्टी के भीतर किरदार गुटबाजी का तूफान खड़ा हो चुका  है।

   पार्टी कार्यालय की आधारशीला में जेपी नड्डा,पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, त्रिलोक जम्बाल विधायक बिलासपुर ,रणधीर शर्मा विधायक नैना देवीजी, ज़ेआर कटवाल विधायक झंडूता , जिला अध्यक्ष कृष्ण लाल चंदेल, बिलासपुर, स्वतंत्र संख्याँन पूर्व जिला अध्यक्ष बिलासपुर के नाम आधार शीला में अंकित हुआ लेकिन पाटिक्का में संसदीय क्षेत्र के सांसद का नाम गायब किया गया। ऐसा देख कर अनुराग ठाकुर के प्रदेश भर के समर्थकों में पार्टी शीर्ष नेतृत्व की ऐसी कार्यप्रणाली पर सवाल कई सवाल खड़े हो चुके हैं पार्टी में गुटबाजी छलक कर बाहर निकल कर सामने आई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में हिमाचल भाजपा का यह विघटन पार्टी के राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा खड़ा हो सकता है।

क्योंकि बीजेपी को अभी तक संगठनातम अनुशासित पार्टी के रूप में देखा जाता रहा है। बीजेपी हमेशा प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रख कर कदम दर कदम बढ़ाती रही और पार्टी समर्थकों में भी अनुशासन बना हुआ था।

हिमाचल प्रदेश में पहुंचते ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने गृह संसदीय क्षेत्र से पांच बार लगातार सांसद चुन कर संसद भवन पहुंचने वाले अनुराग ठाकुर का नाम पार्टी कार्यालय की आधारशीला पाटिक्का से नाम गायब करने का सीधा मतलब है कि अनुराग ठाकुर की लोकप्रियता से राष्ट्रीय अध्यक्ष का दर्द छलक उठा है।

अनुराग ठाकुर की बढ़ती लोकप्रियता से हिमाचल भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं की सियासत का ग्राफ गिरता जा रहा है।

जेपी नड्डा हिमाचल की राजनीति में बतौर मुख्यमंत्री करना चाहते हैं लेकिन हिमाचल की जनता के दिलों में अनुराग ठाकुर के नाम की धड़कन धड़कने लग चुकी है । यही कारण है कि जेपी नड्डा हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष की कमान फिर से राजीव बिंदल पर या फिर नेता प्रतिपक्ष के कंधों पर निशाना साध कर 2027 के चुनावों पर रखना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के फैसलों के बिना भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष या अनुराग ठाकुर का राजनीतिक भविष्य निर्भर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *