अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारला कॉलेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित*

अमर ज्वाला // पधर

महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में नेहरू युवा केंद्र मंडी के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी भारती मोंगरा मुख्य अतिथि रहीं, जिनका पारंपरिक शौल, टोपी व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. ममता ने महिलाओं की भूमिका व संघर्षों पर प्रकाश डाला, जबकि प्राचार्य डॉ. कल्याण चंद मंधोत्रा ने ऐतिहासिक संदर्भ में पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं की स्थिति पर चर्चा की। मुख्य अतिथि भारती मोंगरा ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’, ‘सुकन्या समृद्धि योजना’, और ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने वैदिक काल से लेकर वर्तमान तक महिलाओं की भूमिका और उनसे जुड़ी प्रथाओं पर अपने विचार रखे। मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि “सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट” केवल जैविक नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक संघर्षों में भी लागू होता है। शिक्षा, आत्मनिर्भरता और संघर्षशीलता को महिला सशक्तिकरण का मूल मंत्र बताते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्रा अनीता ने घर और कॉलेज स्तर पर लिंग आधारित भेदभाव के अनुभव साझा किए, जबकि राहुल, नमिता और लक्की ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रा अनीता और छात्र राहुल शर्मा को जेंडर गर्ल व जेंडर बॉय के रूप में चुना गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *