लौंगणी के स्याठी में पीड़ित परिवारों से मिलकर साझा किया दुख-दर्द
अमर ज्वाला //धर्मपुर
धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने मंगलवार को धर्मपुर के स्याठी में बारिश और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वह पीड़ित लोगों से मिले, उनसे बातचीत की तथा प्रशासन द्वारा कार्यान्वित राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने लौंगणी पंचायत के स्याठी, ततोहली बरडाणा, बनाल, हवाणी रियूर, सिद्धपुर और शिवद्वाला आदि क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों के घर जाकर बातचीत की और उनका दुख दर्द बांटा।
विधायक ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में हिमाचल सरकार हर कदम पर उनके साथ है। मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन तत्परता से राहत व पुनर्वास कार्यों में जुटा है।
उन्होंने कहा कि राहत मैनुअल के अनुसार फौरी राहत राशि प्रदान कर के पीड़ित परिवारों की मदद की जा रही है।
इस से पूर्व विधायक जिला कांगड़ा के धर्मशाला के तपोवन में सीपीए भारत क्षेत्र के जोन -II वार्षिक सम्मेलन में भाग ले रहे थे। जैसे ही उन्हें इस घटना के बारे में ज्ञात हुआ विधायक लोगों के दुख दर्द बाटने वापिस धर्मपुर की ओर चल पड़े। इस दौरान कई जगह सड़क खराब थी और विधायक तुलाह में फंस गए। परन्तु विधायक ने तुलाह के खद्दर से कोठी तक का सफर जेसीबी से पूरा किया और दोपहर को धर्मपुर पहुँच गए।
चन्द्रशेखर ने कहा कि इस आपदा से प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ है। लोगों की गाढ़ी कमाई पानी में बह गई या मलबे में दब गई। उन्होंने कहा कि वह उनकी पीड़ा को समझते हैं और इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ हैं। इस दौरान एसडीएम धर्मपुर जोगिन्द्र पटियाल, तहसीलदार धर्मपुर रमेश कुमार, नायब तहसीलदार, डीएसपी उपस्थित रहे।